Plane Crash Video: नेपाल प्लेन क्रेश का वीडियो हुआ लिक,यहाँ देख सकते हो कैसे राख हुआ प्लेन

Plane Crash Video: नेपाल प्लेन क्रेश का वीडियो हुआ लिक,यहाँ देख सकते हो कैसे राख हुआ प्लेन नेपाल में रविवार को एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 68 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई यात्री नहीं बच सका।
विमान में 72 यात्री सवार थे, जिनमें 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई और अर्जेंटीना, आयरलैंड और फ्रांस के एक-एक नागरिक शामिल थे। रिपोर्टों के अनुसार, पायलट ने और नुकसान को रोकने के लिए शहर में दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की पूरी कोशिश की। विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था।

कहा हुआ हादसा
Plane Crash Video: नेपाल प्लेन क्रेश का वीडियो हुआ लिक,यहाँ देख सकते हो कैसे राख हुआ प्लेन येती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान पोखरा हवाईअड्डे पर पहुंचने से कुछ सेकेंड पहले ही इस हादसे का शिकार हो गया।पोखरा एयरपोर्ट के उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही इतना बड़ा हादसा हो गया. सोशल मीडिया पर विमान हादसे के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो और तस्वीरों में विमान से आग और धुआं उठने के सबूत मिल रहे हैं। जैसे ही विमान गिरा, धुआं उठा।
Plane Crash Video: नेपाल प्लेन क्रेश का वीडियो हुआ लिक
#Nepal
— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) January 15, 2023
72 passengers were on board. Plane crash at Pokhra International Airport. pic.twitter.com/igBoObcCDm
कैसे टकराया प्लेन
Plane Crash Video: नेपाल प्लेन क्रेश का वीडियो हुआ लिक,यहाँ देख सकते हो कैसे राख हुआ प्लेन रडार से हटाए जाने से पहले विमान सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर कंट्रोल टावर से संपर्क कर चुका था। यति एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने पोस्ट को बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यात्रियों में तीन नवजात और तीन बच्चे भी शामिल हैं।